#NSUI #AVBP छात्रगुटों के बीच झड़प : मारपीट कर तीन युवकों को किया घायल, कहा ‘ये सिर्फ ट्रेलर है’, केस दर्ज

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में इन दिनों छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। ऐसे में आए दिन छात्रगुटों के बीच झड़पें हो रही है। ताजा मामला अल्मोड़ा के मुख्य बाजार मिलन चौक के पास का है। जहां दो गुटों के बीच झड़प हो गई। मामले को लेकर NSUI कार्यकर्ता ने तहरीर दी है।

Ad
Ad

.
छात्रगुटों के बीच झड़प
जानकारी के अनुसार मयंक बिष्ट निवासी ऑफिसर्स कालोनी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार देर रात 10 बजे वह लोग एनएसयूआई कार्यालय में सफाई कर घर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में एबीवीपी नेता उनके साथ अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उनपर लाठी-डंडों की बरसात कर दी।

जान से मारने का किया प्रयास
मारपीट में तीन NSUI कार्यकर्ता घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि उनके साथ मारपीट करने के बाद दूसरे गुट के लोगों ने उसके गले से दो तोले के सोने की चैन निकाल दी। इसके साथ ही उसके साथी का मोबाइल तोड़ दिया। यही नहीं उनके एक साथी का गला घोटने का भी प्रयास किया।

अस्पताल में चल रहा इलाज
जाते-जाते आरोपी पक्ष उन्हें धमकी भी देते गए कि ये सिर्फ ट्रेलर है। चुनाव होने तक एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को और सबक सिखाया जाएगा। बता दें मारपीट में तीन युवक घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ABVP कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज

.
जानकारी के अनुसार कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नीरज बिष्ट, अजय बिष्ट, अशोक कनवाल, नवीन नैनवाल, विकास पोखरिया व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।