#Sharab सरकार ने लिया फैसला,इस दिन रहेंगे शराब के ठेके बन्द, जानें वजह

ख़बर शेयर करें

केजरीवाल सरकार ने 19 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया है। मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली सरकार के एक्साइड डिपार्टमेंट की ओर से इस संदर्भ में एक ऑडर जारी किया गया है। इस ऑर्डर में कहा गया है कि 19 नवंबर को दिल्ली में शराब की बिक्री नहीं होगी।

Ad
Ad

.
छठ पूजा के लिए फैसला
बता दें कि सरकार ने ये फैसला छठ पूजा को देखते हुए लिया है। हालांकि इस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फिलन मुकाबला भी खेला जाएगा।

लाइसेंसधारी को नहीं मिलेगी शराब
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार सरकारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली एक्साइज नियम, 2010 के नियम 52 के तहत 19 नवंबर को राजधानी में ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दिन किसी भी लाइसेंसधारी को शराब की बिक्री की अनुमति नहीं मिलेगी। उसी दिन 19 नवंबर को विश्व कप फाइनल भी है तो उस लिहाज से भी शराब से जश्न मनाने वालों के लिए बुरी खबर है।

अक्टूबर से दिसंबर तक 6 ड्राई डे घोषित

.
बता दें कि दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने पिछले महिने अक्टूबर से दिसंबर तक 6 ड्राई डे घोषित किए थे। उसमें छठ पूजा शामिल नहीं थी। बता दें कि दिल्ली में त्योहारों और चुनाव के दिनों को ड्राई डे के रूप में चिन्हित किया जाता है। इस दिन सरकार मूल रूप से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाती है। वहीं जब लोग ड्राई डे का पालन नहीं करते तो उनके खिलाउ सरकार कार्रवाई भी करती है।