शुगर मिल में मशीन के नीचे दबने से दो कर्मचारियों की मौत, परिजनों ने लगाए प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप

ख़बर शेयर करें


रुड़की में उत्तम शुगर मिल में सफाई का काम कर रहे दो कर्मचारियों पर मशीन का ऊपरी हिस्सा गिर गया। मशीन का भारी सामान गिरने से दोनों कर्मचारी उसके नीचे दब गए। साथी कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Ad
Ad


हादसा बुधवार का बताया जा रहा है। रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव स्थित दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर उत्तम शुगर मिल है। मिल में गोपीराम (42) पुत्र किरत राम थाना भगवानपुर और सुरेंद्र (22) पुत्र बालेन्द्र निवासी ब्रह्मपुर जट कोतवाली मंगलौर मिल में पाइपों की सफाई का काम रहे थे। इस दौरान मिल की मशीन का ऊपरी हिस्सा उनके ऊपर गिर गया।

दोनों कर्मचारी संभल पाते इससे पहले दोनों मशीन के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास कार्य कर रहे कर्मचारी मौके पर पहुंचे ओर दोनों को मशीन के नीचे से बाहर निकाला। कर्मचारी दोनों को गंभीर हालत में मंगलौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसा होने के बाद मिल में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

परिजनों ने लगाया मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
मृतकों के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर मिल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मिल प्रबंधन के द्वारा कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोई भी सामान उपलब्ध नहीं करवाया हुआ था। उनका कहना है कि अगर सेफ्टी का सामान होता तो दोनों की जान बच सकती थी।

तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में दोनों कर्मचारियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।