जागेश्वर धाम आए श्रद्धालु की मौत, दर्शन के लिए कोलकाता से आया था अल्मोड़ा

ख़बर शेयर करें


जागेश्वर धाम दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई। श्रद्धालु मंदिर गेट के पास गश खाकर गिर गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Ad
Ad


कोलकाता से जागेश्वर धाम के दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु अचानक ही मंदिर के गेट के पास चक्कर खाकर गिर गया। जिसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनुवानौला ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घषित कर दिया।

हृदय गति रुकना हो सकती है मौत की वजह
बताया जा रहा है कि विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के दर्शन के लिए कोलकाता से पांच सदस्यीय दल बुधवार को अल्मोड़ा पहुंचा था। दोपहर में वो जागेश्वर धाम पहुंचे। मंदिर के गेट के पास पहुंचने पर दल में शामिल कुमार दास चक्कर खाकर गिर पड़े।

इस बात की जानकारी मिलते ही पुजारी और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद उसे पनुवानौला स्थित पीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि प्रथम दृष्टतया मौत का कारण हृदय गति रुकना हो सकता है। परिजन शव को अपने साथ ले गए।