जल्द होगा 38th National games की तिथि का ऐलान, खेल मंत्री ने की IOA की अध्यक्ष से मुलाकात

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


उत्तराखण्ड में 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. गुरुवार को प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात की.


गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और संघ के अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान खेल मंत्री ने राज्य में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा की और खेलों के आयोजन से संबंधित तैयारियों पर विमर्श किया.

सीएम धामी ने की थी केंद्रीय खेल मंत्री से वार्ता
नेशनल गेम्स को लेकर बीते बुधवार को सीएम धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से दूरभाष पर वार्ता की थी. सीएम ने प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों की तिथि के विषय में चर्चा की थी. जिस पर मनसुख मंडाविया ने कहा था कि जल्दी ही इस विषय पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी. टी उषा से वार्ता कर तिथि घोषित की जाएगी. माना जा रहा है जल्द ही राष्ट्रीय खेलों की तिथि का ऐलान किया जाएगा.

38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में जुटी सरकार
बता दें अक्टूबर-नवंबर में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है. प्रदेश सरकार व खेल विभाग राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में जुटी हुई है. पिछले साल नवंबर 2023 में गोवा में हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों के समापन पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए उत्तराखंड को भारतीय ओलंपिक संघ का ध्वज सौंपा था