तमंचे के बल पर बैंक में डाली डकैती ऐसे आये कब्जे में
खटीमा एसकेटी डॉट कॉम
खटीमा के झनकट के बैंक ऑफ बड़ौदा नए 4.42 लाख की डकैती डालने वाले तीन लुटेरों में से दो को पुलिस ने पकड़ लिया है । घटना 6 अप्रैल को घटी थी जब इन्होंने तमंचे की नोक पर बैंक कर्मियों को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया था उसके बाद तिजोरी में से ₹442000 लेकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने विगत दिवस खटीमा के ही निवासी पशुपतिनाथ और उसका दूसरा लुटेरा दोस्त राजस्थान निवासी नरेंद्र को पकड़ लिया था पुलिस को सूचना मिली थी कि यह लोग वापस खटीमा आ रहे हैं एक मोटरसाइकिल में सवार यह दोनों जॉब खटीमा पहुंचे तो पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया
जिसमें से पशुपति नाथ के पास से एक तमंचा और ₹20000 किसान नरेंद्र के पास एक तमंचा और ₹150000 नगद बरामद हुए इस तरह से कुल ₹170000 की बरामदगी हो गई है।
डकैती के दिन यह बाया झनकट ,पीलीभीत के रास्ते बरेली होते हुए लखनऊ पहुंच गए थे। पुलिस की सुरागसी में यह पता चला की दोनों बदमाश वापस आ सकते हैं।
इसी बीच जब यह मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस आ रहे थे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया पकड़ने वाली टीम को एसएसपी पीसी मंजूनाथ ने 20000 और नीलेश आनंद भरणे डीआईजी कुमाऊ ने ₹25000 इनाम स्वरूप प्रदान किये हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें