डी डी पंत को उक्रांद ने किया याद, कुमाऊँ यूनिवर्सिटी का नाम उनके नाम पर रखने की मांग

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

कुमाऊं विश्वविद्यालय के पहले कुलपति स्वर्गीय डीडी पंत की 102 हुई जयंती पर उन्हें याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उत्तराखंड क्रांति दल के जिला कार्यालय मुखानी में आयोजित एक बैठक में उनके विचारों से प्रेरणा लेने की बात वक्ताओं ने कही। उन्होंने हमेशा उत्तराखंड के हितों की पैरों कार्य की स्टॉक अपने पहले कुलपति तत्व कार्यकाल में उन्होंने अनेक बुनियादी बातों को लागू कर कुमाऊं विश्वविद्यालय को नई बुलंदियों पर पहुंचाने में मील के पत्थर की तरह कार्य किया।

समाज के प्रति अपनी सच्ची सोच के कारण वह हजारों लोगों के दिलों में राज करते थे उनके सपनों को आज सही रूप मे लागू करने की जरूरत है। इस मौके उन्होंने श्रधांजलि देते हुए कहा अब समय आ गया है कुमाऊं यूनिवर्सिटी का नाम स्वर्गीय डी डी पंत के नाम पर रख जाय।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने कहा डी डी पंत के आदर्शों को अपनाने की आज सबसे ज्यादा जरूरत है। संचालन कार्यकारिणी सदस्य टी एस कार्की ने किया। इस मौके पर महामंत्री सुशील उनियाल नगर अध्यक्ष रवि वाल्मीकि रमेश पंत काजल खत्री समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।