कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ किया अनोखा प्रदर्शन स्कूटी को चढ़ाया ग्लूकोस, बताई हालत खराब
रिपोर्ट-अंकुर सक्सेना-हल्द्वानी।जिस प्रकार से महंगाई बढ़ती जा रही है इससे आम जनता बिल्कुल परेशान हो चुकी है और साफ नजर आता है कि सरकार के द्वारा जिस प्रकार से डीजल पेट्रोल के दामों में इजाफा किया गया है यह बात तो किसी से छुपी नहीं है वही आज हल्द्वानी शहर में महंगाई को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला और यह प्रदर्शन हल्द्वानी की कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया बता दें कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिला महामंत्री हेमंत साहू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रिक्शे में स्कूटी को रखा और उसको ग्लूकोस चढ़ा कर शहर भर में घुमाया इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू ने आरोप लगाया कि आज केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते आम आदमी का जीना दूभर हो गया है
और लोग डीजल पेट्रोल के बेतहाशा महंगे दामों को देखते हुए अब गाड़ियां घर में शोपीस बनाकर रखने लग गए हैं।पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी में अनोखा प्रदर्शन कर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाई। स्कूटी को रिक्शे पर चढ़ा कर स्कूटी में पेट्रोल की जगह ग्लूकोस की बोतल लगाकर बढ़ती महंगाई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया की आज पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर हो गए हैं तो दूसरी तरफ डीजल के दाम भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं,एक तरफ आम जनता महंगाई की मार से त्रस्त है तो दूसरी तरफ वाहनों की हालत बिना डीजल पेट्रोल के खस्ता होती जा रही है, इसलिए आज स्कूटी को तेल की जगह ग्लूकोज़ चढ़ाना पड़ रहा है, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्कूटी को रिक्शे में चढ़ा कर शहर में घुमाया, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा की केंद्र सरकार तुरंत रसोई गैस और पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए नहीं तो आने वाले दिनों में जनता का जीना मुहाल हो जाएगा। वहीं कांग्रेस के हेमंत साहू ने कहा कि जो लोग भाजपा के राज में अच्छे दिनों का गाना गाते जा रहे हैं और कह रहे हैं कि अच्छे दिन आ गए हैं तो वह लोग इस समय कहां पर है उन्हें जनता इस समय हाथों में दिया लेकर ढूंढ रही है लेकिन वह लोग अभी तक नजर नहीं आ रहे हैं ।इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी महिला काग्रेस अध्यक्ष काग्रेस नेत्री विमला जोशी सन्दीप भैसोड़ा हिमान्शु गाँधी जमील कुरैशी कैलाश कोहली सचिन राठौर जीत सिंह किरन माहेश्वरी हैप्पी माहेश्वरी नाजिम आंसरी अरबाज खान फरमान आली आदि थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें