विधान सभा पहुँचने के लिए इस कांग्रेसी से होगा धामी का मुकाबला
हलद्वानी /देहरादून एसकेटी
पुष्कर सिंह धामी को विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए कांग्रेस की महिला नेत्री निर्मला गहतोड़ी से मुकाबला करना होगा। 31 मई को होने वाले इस उपचुनाव में कॉन्ग्रेस की ओर से निर्मला गहतोड़ीं को प्रत्याशी बनाया गया है।
राष्ट्रीय महामंत्री मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर से जारी पत्र में निर्मला को कांग्रेस का चंपावत उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की गई है। निर्मला गहतोड़ी कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री हैं तथा काफी समय से वह कांग्रेस की चंपावत में वरिष्ठ नेताओं में शुमार रही है।
वर्ष 2017 और 2022 में कांग्रेस की ओर से हेमेश खर्कवाल कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हैं। वह वर्ष 2002 तथा वर्ष 2012 में चंपावत विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में निर्वाचित भी हुए हैं लेकिन 2017 वह 22 में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।
2017 वह 22 में उन्हें लगातार कैलाश गहतोड़ीं ने पराजित किया। कांग्रेस ने जिस तरह से हेमेश खर्कवाल के बजाय निर्मला गए थोड़ी पर दांव लगाया है उससे कहीं ना कहीं यह संदेश जाता है इस बार हिमेश खर्कवाल दोबारा से चुनाव लड़ने के मूड में नहीं थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें