हाईटेंशन तार की चपेट में आए बच्चे की एसटीएच में इलाज के दौरान मौत
हल्द्वानी ।यहां पर करंट से झुलसे बालक की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार खटीमा के पकड़िया निवासी रूप नारायण का 11 साल का बेटा शिवा घर के पास में ही स्थित ग्राउंड में पतंग उड़ा रहा था। पतंग उड़ाते समय उसकी डोर हाईटेंशन लाइन से टकरा गई जिसकी वजह से वह उसकी चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया ।
घटना के समय पीड़ित के परिजन घर पर मौजूद नहीं थे सूचना के बाद पहुंचे परिवार वालों ने आनन-फानन में बालक को 108 सेवा से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है।मृतक चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना से मृतक बच्चे के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें