हाजिर हो गया लखीमपुर खीरी कांड का मुख्य आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा
लखीमपुर खीरी एसकेटी डॉटकॉम
लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में किसानों को गाड़ी से कुचले जाने के मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा आज पुलिस के सतर्कता जांच समिति के सामने पेश हुआ। उनके पिता एवं गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी ने बताया था कि उनका बेटा बीमार है और वह शनिवार को पुलिस की जांच कमेटी के सामने पेश होगा।
आशीष पुलिस की जांच कमेटी के सामने पेश हुए आशीष मिश्रा ने बताया की वह जांच कमेटी को सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अप पुलिस उनसे इस पूरे वाक्य के बारे में सवाल-जवाब करेगी। उनको हिरासत में लेने अथवा सिर्फ जांच के लिए बुलाने के फैसले पर अभी पुलिस ने कोई भी जवाब नहीं दिया है।
गौरतलब है कि किसानों के द्वारा भाजपा के उपमुख्यमंत्री के लखीमपुर खीरी दौरे का विरोध किया जा रहा था इसी बीच आरोप है कि आशीष मिश्रा ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी जिसके बाद एक पत्रकार समेत कुल 8 लोग इस घटना में मारे गए ।
पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को पुलिस जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित होने का नोटिस दिया था यह नोटिस अजय मिश्रा के घर पर चस्पा भी करा दिया गया था जिसके बाद राजनीतिक दबाव के चलते आशीष मिश्रा को पुलिस के सामने उपस्थित होना पड़ा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें