खिलाडियों के आरोप, बिजली जाने पर नहीं IAS deepak rawat के आने पर चालू होता है जनरेटर
हल्द्वानी में स्थित मिनी स्टेडियम में आए दिन बिजली गुल रहती है। जिस वजह से खिलाडियों के बैडमिंटन व टेबिल टेनिस जैसे इंडोर गेम बाधित होते हैं। बावजूद इसके विभाग द्वारा जनरेटर का चालू नहीं किया जाता। लेकिन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जिस दिन स्टेडियम पहुंचते हैं उसदिन बिजली के जाते ही जनरेटर चलने लगता है।
खिलाडियों ने लगाए आरोप
बता दें मिनी स्टेडियम में इंडोर गेम के खिलाडी शाम तीन से छह बजे के बीच रोजाना बिजली गुल होने की समस्या से परेशान हैं। बिजली के जाते ही छात्रों का खेल बाधित रहता है। जिसे लेकर खिलाडियों ने आरोप लगाया है कि स्टेडियम में जनरेटर की व्यवस्था होने के बाद भी अधिकारी जनरेटर नहीं चलाते।
कुमाऊं कमिश्नर के दौरे के दौरान नहीं आती थी समस्या
खिलाडियों का कहना है कि कुछ समय पहले जब कुमाऊं कमिश्नर नियमित तौर पर स्टेडियम आते थे तब बिजली के जाते ही जनरेटर चालू हो जाता था। एक महीने से कमिश्नर स्टेडियम में नहीं आए तो बिजली जाने पर भी जनरेटर नहीं चलाया जाता है।
खिलाडियों का कहना है कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अधिकारियों को बिजली जाने पर जनरेटर चलाने के सख्त निर्देश थे। बावजूद इसके अधिकारी उनके निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिस वजह से हमारा खेल भी बाधित हो रहा है।
अधिकारियों ने किया आरोपों को खारिज
हालांकि मामले को लेकर क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की का कहना है कि बिजली के जाने पर जनरेटर की व्यवस्था की जाती है। इस तरह की परेशानियों का कभी खिलाडियों ने सामने नहीं किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें