Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी के विशेष अनुष्ठान का कितना महत्व, जानें क्या करेंगे खुद में बदलाव

ख़बर शेयर करें


अयोध्या में बन रहे भव्य Ram Mandir में 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक विशेष अनुष्ठान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक स्पेशल ऑडियो मैसेज जारी किया है। इसमें उन्होनें कहा कि वह 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहे हैं।

Ad
Ad

Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा से पहले करेंगे अनुष्ठान
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। भगवान ने मुझे प्राणप्रतिष्ठा के दौरान भारत के सभी नागरिकों का प्रतिनिधित्व करने के लिए बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान की शुरुआत कर रहा हूं।

ऑडियो मैसेज में पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑडियो मैसेज में कहा, जीवन के कुछ पल ईश्वरीय आशीर्वाद की वजह से ही यथार्थ में बदलते हैं। आज दुनियाभर में भारतीयों के लिए ऐसा ही एक पवित्र असवर है। हर तरफ प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुत वातावरण है। पीएम मोदी ने आगे कहा, देश में हर किसी को 22 जनवरी का इतंजार है और अब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ 11 दिन बचे हैं। मैं अपने जीवन में पहली बार इसतरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं। मैं एक अलग ही भाव-भक्ति की अनुभूति कर रहा हूं। उन्होनें कहा कि जिस सपने को अनेक पीढ़ियों ने अपने दिल में सालों तक रखकर जिया है। मुझे उसकी सिद्धि के समय मौजूद होने का अवसर मिल रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, जैसा हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है कि हमें ईश्वर की अराधना के लिए खुद में भी दैवीय चेतना जाग्रत करनी होती है। इसके लिए शास्त्रों में व्रत और कठोर नियम बताए गए हैं। उसके अनुसार मैं आज से 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। इस पवित्र अवसर पर मैं परमात्मा के श्रीचरणों में प्रार्थना करता हूं।

पंचवटी से शुरु होगा अनुष्ठान
पीएम मोदी ने अपनै ऑडियो मैसेज में कहा, मेरा सौभाग्य है कि अपने 11 दिनों के अनुष्ठान का आरंभ मैं नासिक -धाम पंतवटी से शुरु कर रहा हूं। पंचवटी वो पावन धरा है जहां भगवान राम ने काफी वक्त बिताया था। आज मेरे लिए एक सुखद संयोग ये भी है कि आज स्वामी विवेकानंद की जन्मजयंती है। उन्होनें कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने ही हजारों सालों से आक्रांतित भारत की आत्मा को झकझोरा था। आज वही आत्मविश्वास भव्य राम मंदिर के रुप में हमारी पहचान बनकर सबके समान है।

Ram Mandir उद्घाटन से पहले अनुष्ठान का महत्व
बता दें कि अनुष्ठान का हिंदु धर्म में विशेष महत्तव है। जिसका पालन आनादि काल से किया जा रहा है। अनुष्ठान विभिन्न तरीके के होते हैं। छठी अनुष्ठान, अन्नप्राशन, मुंडन, श्राद्ध से लेकर देवी-देवता की प्राण प्रतिष्ठा का भी अनुष्ठान किया जाता है। वहीं अगर पीएम मोदी की बात करें, तो राम भक्त के रुप में उन्होनें प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन अध्यात्म को समर्पिक किया है। अपने तमाम कार्यों को करने के साथ उन्होनें यह यम-नियम को पालन करने का अनुष्ठान शुरु किया है। बता दे कि यम नियम शील और तपस्या से संबंधित है। यम का अर्थ है संयम जो पांच प्रकार का माना जाता है। अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रहाचर्य और अपरिग्रह है।

यम और नियम योग दर्शन का एक महत्तवपूर्ण हिस्सा है, जिसे पतंजलि के प्राचीन पाठ, द योग सूत्र में बताया गया है, जो अष्टांग योग के आठ अंगो के प्रारंभिक भाग है। इस नियम के तहत पीएम मोगी दैनिक दिनचर्या में थोड़ा सा बदलाव करेंगे। वह ब्रहा मुहूर्त में जागरण, साधना के साथ सात्विक आहार का पालन करेंगे।