हड़कम्प- यहां नहर में मिला पुलिस के रिटायर्ड दरोगा का शव

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें


रामनगर skt. com

रामनगर में रिटायर्ड दरोगा का सिंचाई नहर में शव मिलने से हड़कंप मच गया पुलिस मौके पर पहुंची है उन्होंने सबको बाहर निकाल कर इसे मोर्चरी में भेज दिया है तथा इसकी सूचना परिजनों को दे दी है।

आज सुबह किसी व्यक्ति के द्वारा हाथी डांगर में नहर में किसी व्यक्ति के शव होने की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त करने के लिए आसपास के लोगों से संपर्क किया जिसके बाद पता चला कि यह सब पुलिस के रिटायर्ड दरोगा का है जो कि वर्तमान में रामनगर में निवास करते हैं मूल रूप से
पौड़ी गढ़वाल निवासी 63 वर्षीय जगमोहन सिंह रावत उत्तराखंड पुलिस मे दरोगा के पद पर दीं थी सेवा
3 साल पहले रिटायर हुए थे।
जगमोहन सिंह रावत रामनगर कनिया के कुमाऊं बिहार में अपने परिवार के साथ रहते हैं
पुलिसतहकीकात मे जुट गई है घटना कब कैसे हई । इस पर से पर्दा उठाएगी। जगमोहन सिंह रावत रामनगर में भी पुलिस में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। रामनगर पुलिस जल्द ही मामले से की तह तक पहुंचाने की कोशिश करें