पित्त की थैली एवम लिवर की नली में फंस गया कीड़ा ,डॉ अमरपाल ने किया ऐसे ऑपरेशन बच गई ..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

Ad
Ad

हल्द्वानी जो की मेडिकल हब के रूप में अपनी ख्याति प्राप्त करता जा रहा है ऐसे में कई बार कई जटिल रोगी इन अस्पतालों में आते हैं सही समय पर उपचार अगर मिल जाए तो रोगी की जान बच जाती है।

ऐसा ही एक मामला श्री राम हॉस्पिटल में आया जहां हल्द्वानी निवासी एक महिला भारी दर्द से पीड़ित थी तथा उसके पेट में इतना तेज दर्द था कि उससे सहन नही हो रहा था।

लेकिन वह अल्ट्रासाउंड करने के बाद सीधे श्री राम हॉस्पिटल में डॉक्टर अमरपाल के पास पहुंची जहां उनका अल्ट्रासाउंड देखने के बाद उन्होंने एक जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया यहां बताया गया कि पित्त की थैली और लीवर की नली में एक कीड़ा फंस गया था जो की काफी दिक्कत कर रहा था तो उसी से काफी परेशानी हो रही थी इसके अलावा एक परेशानी का कारण और यह भी था कि यहां पर काफी मात्रा में स्टोन भी थे ऐसे में अगर कीड़ा लीवर की नली में फंसा रहता तो वह उसकी काफी दिक्कतों में डाल सकता था और मरीज की जान पर भी आ सकती थी।

डॉ अमरपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ मरीज का सफल ऑपरेशन किया और मरीज बिल्कुल स्वस्थ होकर अपने घर को लौट आई। डॉक्टर अमरपाल की ओर से बताया गया कि 6 महीने में कम से कम एक बार कीड़े की दवाई जरुर खानी चाहिए इस मरीज के साथ यह दिक्कत थी कि कीड़ा होने के साथ पित्त की थैली में पथरी होने से मरीज को पीलिया भी हो गया था जो की काफी खतरनाक भी साबित हो सकता था।

सही समय पर उपचार और सही ऑपरेशन के बाद मरीज की जान बच गई मरीज ने भी डॉक्टर अमरपाल का धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि वह अब बिल्कुल ठीक है तथा इसके लिए वह डॉक्टर अमरपाल का आभार व्यक्त करती है पत्रकार वार्ता के दौरान डॉक्टर दीपक अग्रवाल एवं प्रबंधन से शैली अग्रवाल एवम मदन सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे