चंद्रबनी में स्थानीय लोगों के विरोध के बाद नहीं लगी पीठ, हालात तनावपूर्ण

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



देहरादून के चंद्रबनी इलाके में चंद्रबनी मंदिर के मैदान में लगने वाले पीठ (बाजार) का विरोध तेज हो गया है। हालात ये हुए हैं कि हर शनिवार लगने वाले इस पीठ को इस बार स्थानीय लोगों ने नहीं लगने दिया है। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद इस हफ्ते ये पीठ नहीं लगी है। वहीं पीठ नहीं लगने के बाद पीठ लगवाने वालों और स्थानीय लोगों में बेहद तनावपूर्ण स्थिती है। ऐसे में किसी खूनखराबे से इंकार नहीं कर सकते हैं।


दरअसल चंद्रबनी में हर हफ्ते शनिवार को ये पीठ लगती है। इस पीठ को लगवाने वाले हफ्ते का 60 से 70 हजार रुपए वसूलते हैं। स्थानीय दबंग ही इस पीठ को लगवाते हैं। इस पीठ में बड़ी संख्या में बाहर से दुकानदार आते हैं और अपनी दुकान लगाते हैं। इन दुकानदारों में से कई का कोई वैरिफिकेशन भी नहीं होता है।

स्थानीय लोगों को होती है परेशानी
वहीं इस पीठ से स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। भीड़ भाड़ के चलते लोगों को मुश्किलें आती हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा बना रहता है। ऐसे में स्थानीय लोग लगातार इस पीठ का विरोध करते रहें हैं। इस शनिवार को लोगों के जबरदस्त विरोध के चलते ये पीठ नहीं लग पाया है।

हालात तनावपूर्ण, खूनखराबे की आशंका
वहीं स्थानीय लोगों के विरोध के बाद इलाके में तनाव है। स्थानीय लोगों ने कांग्रेस के पार्षद हरि भट्ट की अगुवाई में इस पीठ को बंद करा दिया। लोगों ने इस पीठ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध किया। उधर पीठ लगवाने वाले दबंग इस बात से नाराज हैं स्थानीय लोगों पर दबाव बना रहें हैं कि पीठ लगाने दी जाए। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते वो पीठ नहीं लगा पा रहें हैं। ऐसे में किसी खूनखराबे की आशंका से इंकार नहीं कर सकते हैं।