टनकपुर से आदि कैलाश के लिए रवाना हुआ यात्रियों का चौथा दल, कुमाऊं कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज चंपावत जिले के पर्यटक आवास गृह टनकपुर से आदि कैलाश यात्रा के चौथे दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । कमिश्नर रावत ने बताया श्री गंगा नगर राजस्थान से लगभग 60 सदस्यीय यह दल टनकपुर से चंपावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ होते हुए आदि कैलाश व ओम पर्वत के दर्शन करेगा।
बता दें 10 मई से शुरू हुई इस यात्रा में 8 दल के लोग प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें से 6 दल काठगोदाम होते हुए जबकि दो दल टनकपुर होते हुए आदि कैलाश जाएंगे। श्रद्धालुओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चम्पावत में उनका गर्म जोशी व नायाब तरीके से स्वागत किया गया। ये बहुत सुखद अनुभव है।
कुमाऊं कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज पहली बार चंपावत से आदि कैलाश के यात्रियों को भेजा गया है। यात्रा वापसी में काठगोदाम होते हुए जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत जिले को आदर्श चंपावत जिला बनाने के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने की एक मुहिम चलाई गई है। इसी के आधार पर लगातार पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें