कांग्रेस नेता शिल्पी अरोड़ा की बेटी के रिसेप्शन में शामिल हुईं नामी हस्तियां
हरियाणा के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे भजन लाल के पोते और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के दोनों बेटों की शादी का रिसेप्शन दिल्ली स्थित द हयात होटल में आयोजित हुआ। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई के दोनों बेटे चैतन्य और भव्य अपनी अपनी पत्नियों के साथ मौजूद रहे। गौरतलब है कि कुलदीप बिश्नोई के बेटे और क्रिकेटर चैतन्य बिश्नोई की शादी उत्तराखंड कांग्रेस की नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शिल्पी अरोड़ा की बेटी सृष्टि अरोड़ा से हुई है। वहीं कुलदीप बिश्नोई के दूसरे बेटे और विधायक भव्य बिश्नोई की शादी राजस्थान की रहने वाली और 2019 बैच की आईएएस परी बिश्नोई से हुई है।
इन दोनों की ही शादिओं का ग्रैंड रिसेप्शन दिल्ली के हयात में हुआ। ये रिसेप्शन शिल्पी अरोड़ा द्वारा आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की। इनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, डिजाइनर वरुण बहल, सुनील सेठी, अंजू मोदी, रिद्धि मेहरा सहित दिल्ली के कई बड़े नाम शामिल रहे।
कांग्रेस नेता शिल्पी अरोड़ा की बेटी के रिसेप्शन में शामिल हुईं नामी हस्तियां
आपको बता दें कि शिल्पी अरोड़ा की बेटी सृष्टि अरोड़ा ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है, जबकि चैतन्य आईपीएल चेन्नई सुपर-किंग का हिस्सा रहे हैं और अब सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न टीम के लिए यूएसए की प्रमुख लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं।
वहीं चैतन्य के भाई भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा से भाजपा विधायक हैं जबकि उनकी पत्नी परी बिश्नोई 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।
ओवल मेंशन द हयात में आयोजित भव्य स्वागत समारोह में भाजपा, कांग्रेस, क्रिकेट जगत, विज्ञापन जगत, फैशन जगत, नौकरशाहों, सहकारी जगत, उत्तराखंड और हरियाणा के राजनेताओं के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
रिसेप्शन में शामिल होने वाली प्रमुख हस्तियों में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अर्जुन राम मेघवाल, कृष्ण पाल गुर्जर, पूर्व मंत्री विजय गोयल, शाहनवाज हुसैन, डिजाइनर वरुण बहल, सुनील सेठी, अंजू मोदी, रिद्धि मेहरा और चारू पाराशर, सिने स्टार आर्य शामिल थे।
कांग्रेस नेता शिल्पी अरोड़ा की बेटी के रिसेप्शन में शामिल हुईं नामी हस्तियां
पार्टी लाइन से हटकर इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ राजनेताओं ने भाग लिया जिसमें पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुडा, पूर्व म्यूनियन मंत्री रीता बहुगुणा, सांसद निशिकांत दुबे, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और उत्तराखंड और हरियाणा के विधायक शामिल थे।
वहीं उत्तराखंड से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश भी इस आयोजन में शामिल थे। इसके साथ ही डॉ. चंद्रपाल यादव अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन एशिया प्रशांत और कृभको, डॉ. बिजेंद्र सिंह, अध्यक्ष, नेफेड और राजन चौधरी, एमडी, नेफेड शामिल थे। पिंकी आनंद, विवेक, नरेंद्र दत्त और एन के सचदेवा ने भी शिरकत की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें