अल्मोड़ा सीट पर होगा घमासान, जब चौथी बार आमने सामने आएंगे अजय और प्रदीप

ख़बर शेयर करें



अल्मोड़ा संसदीय सीट पर एक बार फिर परंपरागत प्रतिद्वंदी आमने-सामने होंगे। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा जीत की हैट्रिक बनाने के लिए चुनावी मैदान में संघर्ष करते दिखाई देंगे। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा भी जीतने के लिए दमखम दिखाएंगे। कांग्रेस ने इस बार भी अल्मोड़ा सीट से परिचित चेहरे पर दाव खेला है।

Ad
Ad


बता दें उत्तराखंड राज्य बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी से अजय टम्टा तो कांग्रेस से प्रदीप टम्टा दलित नेता के रूप में उभरते आए हैं। पहले विधानसभा चुनाव साल 2002 में कांग्रेस ने सोमेश्वर सीट से प्रदीप टम्टा को टिकट दिया था। लेकिन अजय टिकट की दौड़ में पिछड़ गए।

संसदीय सीट आरक्षित होने के बाद से टम्टा VS टम्टा
वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में सोमेश्वर सीट से भाजपा ने अजय टम्टा पर दाव खेला। वह चुनाव जीतने में सफल रहे और सरकार में मंत्री भी बने। वर्ष 2009 में अल्मोड़ा संसदीय सीट आरक्षित हुई। तब भाजपा ने अजय और कांग्रेस ने प्रदीप पर भरोसा जताया। यह चुनाव कांग्रेस के प्रदीप टम्टा जीतने में सफल रहे।

मोदी युग में बदली अजय टम्टा की किस्मत
मोदी युग मे एक बार फिर अजय टम्टा की किस्मत पलटी। मोदी लहर में वह वर्ष 2014 व 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब रहे।अब 2024 के चुनाव में लगातार चौथी बार अजय टम्टा और प्रदीप टम्टा अल्मोड़ा संसदीय सीट पर दोनों एक बार फिर आमने-सामने नजर आएंगे। दोनों के बीच एक बार फिर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा

कार्यकर्ता कर रहे थे चेहरा बदलने की मांग
बता दें इस बार भी भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता चेहरे बदलने की मांग करते रहे। सूत्रों के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने इसके लिए शीर्ष नेतृत्व तक गुहार लगाई। लेकिन नतीजा कार्यकर्ताओं के अनुरूप नहीं आए। शीर्ष नेतृत्व ने फिर से दोनों दिग्गजों पर ही अपनी मुहर लगाई। लोकसभा चुनाव में एक बार फिर टम्टा VS टम्टा देखने को मिलेगा