प्रशासन ने जांचा इलेक्ट्रिक रेलवे लाइन का मामला इसलिए था जरुरी#electricrailwayline

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

haldwani railway news

पिछले 4 दिनों से हुई लगातार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त रहा वहीं इससे कुमाऊं का रेलवे भी पर प्रभावित हुए बगैर नहीं रह पाया. जोरदार बारिश से गोला उफान पर आई जिससे रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन के पोल गोला की ओर झुक गए. आनन-फानन में रेलवे पुलिस ट्रक से अपनी रेल सेवा हटानी पड़ी.

इस मामले से रेलवे स्टेशन शासन प्रशासन भी चेत गया रेलवे ने के लिए जांच बिठाई . वहीं प्रशासन ने भी आज भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने काठगोदाम के नजदीक रेलवे लाइन का निरीक्षण किया और इलेक्ट्रिक पोल के झुकने वाले स्थान पर भू कटाव को रोकने के लिए अब दीवार के को ठीक करने के लिए सावधान अथवा किसी अन्य मद से धनराशि स्वीकृत करने के लिए जिला अधिकारी को पत्र लिखने की बात कही

फिलहाल रेलवे डीजल से चालित सेवाएं शुरू कर रहा है इलेक्ट्रिक सेवाएं फिलहाल बंद है और प्लेटफार्म नंबर 3 से भी गाड़ियों को नहीं गुजारा जा रहा है .