श्रद्धालुओं से पैसे लेकर करवाए जा रहे थे दर्शन, आरोपी कर्मचारी के खिलाफ बीकेटीसी का एक्शन

ख़बर शेयर करें

बदरीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं से पैसे लेकर दर्शन करवाने का मामला सामने आया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से आरोपी कर्मचारी के खिलाफ तत्काल एक्शन लिया गया है।

Ad
Ad


घटना गुरूवार की बताई जा रही है। मंदिर समिति के बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी के कार्यालय में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई। मंदिर समिति के सफाई हेड वीरू लाल छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश से आए श्रद्धालुओं से पैसे का लेन-देन करते दिखाई दिया। मंदिर समिति के अवर अभियंता गिरीश रावत ने घटना की जानकारी प्रभारी अधिकारी को दी।

मंदिर में दर्शन करवाने के नाम पर 7000 की ठगी
प्रभारी अधिकारी ने मामला संज्ञान में आने के बाद बिना देर किए श्रद्धालु राजीव भोंडेकर निवासी मध्यप्रदेश को बुलाया और सफाई हेड वीरू लाल से आमने-सामने बात कराई। श्रद्धालुओं ने बताया की कर्मचारी ने दर्शन करवाने के नाम पर उनसे सात हजार रुपए नगद लिए हैं। पहले तो कर्मचारी इस बात से मुकर गया। लेकिन सख्ती होते देख कर्मचारी ने पैसे लेने की बात कबुलते हुए श्रद्धालुओं को उनके पैसे वापस कर दिए।

कर्मचारी के खिलाफ लिया तत्काल एक्शन
इसके बाद श्रद्धालुओं ने पूरी घटना की शिकायत मंदिर समिति को लिखित में दी। जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने बताया कि घटना का संज्ञान लेते हुए स्वच्छक हेड बीरु लाल पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति कर उच्च स्तर पर भेज दी गई है।