यहां तनाव अब भी बरकरार, तीन और समुदाय विशेष के व्यापारियों ने खाली की दुकानें

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी के पुरोला में तनाव कम होने का नाम नहीं हो रहा है। बढ़ते तनाव के चलते लगातार पुरोला से समुदाय विशेष के व्यापारी दुकानें खाली कर रहे हैं। इसी बीच तीन और समुदाय विशेष के व्यापारियों ने दुकानें खाली कर दी हैं।

Ad
Ad


उत्तरकाशी के पुरोला में नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के बाद विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। पुरोला में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष के बाद रविवार को मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने भी दुकान खाली कर दी है।

तीन और व्यापारियों ने खाली की दुकानें
इस घटना के बाद से अब तक पुरोला में समुदाय विशेष की एक भी दुकान अभी तक नहीं खुली है। अब तक पुरोला से 14 समुदाय विशेष के व्यापारियों ने दुकानें खाली कर दी हैं।

जिसमें से 12 व्यापारियों ने पूरी तरह से शहर को खाली कर दिया है। जबकि दो व्यापारियों ने दुकानें तो खाली कर दी हैं। लेकिन वो पुरोला में अपने मकानों में रह रहे हैं। बीते रविवार को तीन और व्यापारियों ने पुरोला से दुकानें खाली कर दी हैं।

15 जून को किया गया है महा पंचायत का ऐलान
घटना के बाद इलाके में तनाव इतना बढ़ गया है कि समुदाय विशेष के व्यापारियों की दुकानों के बाहर दुकानें खाली कर देने के पोस्टर चस्पा कर दिए गए थे।

इसके साथ ही इसमें 15 जून को महा पंचायत का आवाह्न भी किया गया था। हालांकि पुलिस ने पोस्टर चस्पा करने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है