यहाँ आये स्वाइन फ्लू के मामले, भाजपा नेता की हुई मौत
लुधियाना एसकेटी डॉट कॉम
अक्टूबर और अप्रैल में होने वाले स्वाइन फ्लू के मामले जून के महीने में आने से शोधकर्ताओं के माथे पर बल पड़ गए हैंl पंजाब में स्वाइन फ्लू एच1 इन 1 के मामले आए हैं इसका असर यह हुआ कि भाजपा एक नेता की संक्रमण से मौत हो गई लिए
पंजाब में इस साल स्वाइन फ्लू से पहला डेथ केस सामने आया है। लुधियाना में 46 साल के ऐडवोकेट व भाजपा नेता की एच1एन1 वायरस की वजह से जान चली गई। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मृतक संदीप कपूर किचलू नगर में रहते थे। वह भाजपा के लीगल और लेजिस्लेटिव सेल के को-कन्वेनर थे।
17 जून को उन्हें एच1एन1 संक्रमित पाया गया था। दयानंद मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था।
एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. गगनदीप सिंह ग्रोवर ने कहा कि पंजाब में इस साल यह स्वाइन फ्लू से पहली मौत है। अस्पताल में अभी स्वाइन फ्लू के दो अन्य मरीजों का भी इलाज चल रहा है। मरीजों में एक शख्स 52 साल का और दूसरा 57 साल का है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है।
स्वाइन फ्लू के जो तीन मरीज भर्ता हुए थे तीनों में बीमारी के लक्षण थे। लुधियाना के सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि संदीप कपूर के संपर्क में जो लोग भी आए थे उनका प्रोफाइलैक्टिक ट्रीटमेंट किया गया। उनमें से किसी को संक्रमित नहीं पाया गया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें