हल्द्वानी में विकास कार्य ना होने से नाराज होकर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे सुमित हृदयेश, सरकार से पूछें ये सवाल
कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश हल्द्वानी में विकास कार्य ना होने से नाराज होकर भराड़ीसैंण में विधान सभा के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि ना तो हल्द्वानी की सड़कों को गढ्ढा मुक्त किया गया ऐर ना ही बस अड्डे का निर्माण कराया गया।
विधान सभा के बाहर सुमित हृदयेश धरने पर बैठे
भराड़ीसैंण में विधान सभा के बाहर हल्द्वानी से विधायक सुमित हृदयेश धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा है कि अब तक हल्द्वानी में सड़कें गढ्ढा मुक्त क्यों नहीं हुई। इसके साथ ही उन्होंने कहा हे कि हल्द्वानी का आईएसबीटी कहां है।
सुमित हृदयेश ने सरकार से पूछे सवाल
सुमित हृदयेश हल्द्वानी में गड्ढा मुक्त सड़कों, बस अड्डे का निर्माण ना होने पर और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलों का आयोजन न होने को लेकर विधान सभा के बाहर प्रदर्शन पर बैठे। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा है कि अब तक हल्द्वानी में बस अड्डे का निर्माण क्यों नहीं हुआ है।
डबल इंजन की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा घोषित रिंग रोड कहां गई ?
सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी में विकास कार्य नो होने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कि हल्द्वानी में अंर्तराष्ट्रीय स्टेडियम तो बनाया गया है। लेकिन इस स्टेडियम में खेल कब शुरू होंगे।
इसके साथ ही सुमित हृदयेश सरकार से सवाल पूछा है कि डबल इंजन की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा रिंग रोड की घोषणा की गई थी। वो रिंग रोड कहां गई। अब तक उस रिंग रोड का निर्माण क्यों नहीं किया गया ? उस रिंग रोड का निर्माण कब होगा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें