बिना हेलमेट स्कूटी सवार को रोकना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, टक्कर मारकर किया जख्मी, गिरफ्तारी
देहरादून में युवाओं से वर्दी का खौफ खत्म होता जा रहा है। ताजा मामला डालनवाला कोतवाली का है। गत देर रात पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर को स्कूटी सवार एक युवक और युवती ने टक्कर मार कर घसीटते हुए ले गए। हादसे में इंस्पेक्टर के हाथ और घुटने में चोट आई है। जबकि युवक और युवती स्कूटी से गिरकर घायल हो गए।
शनिवार देर रात की बताई जा रही घटना
डालनवाला कोतवाली पुलिस ने दोनाें को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। कोतवाली में दी तहरीर में इंस्पेक्टर नन्द किशोर ने बताया कि शनिवार रात एक बजे वह पुलिस टीम के साथ द्वारिका स्टोर ईसी रोड पर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक स्कूटी में सवार युवक और युवती को रोकने की कोशिश की। स्कूटर सवार युवक ने हेलमेट नहीं पहना था।
पुलिस इंस्पेक्टर को जख्मी कर नाले में गिरकर हुए चोटिल
पुलिस को पास आता देख हुए देख स्कूटी सवार युवक ने स्पीड धीमी की। जिसके बाद अचानक स्कूटी दौड़ा दी। इंस्पेक्टर ने स्कूटी चालक को पकड़ने का प्रयास किया तो स्कूटी चालक उन्हें घसीटता हुआ ले गया। स्कूटी सवार युवक- युवती खुद सड़क किनारे नाले में गिरकर चोटिल हो गए। जबकि इंस्पेक्टर के भी हल्की चोटें आई है।
मौके से स्कूटी सवार युवक और युवती को पकड़ लिया गया है। उनकी पहचान वंशदीप थापा(22), अनारवाला और आशिमा(24), अनारवाला के रूप में हुई है।
पुलिस ने युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवक युवती को रविववार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें