राज्य चुनाव समिति की होगी बैठक,केंद्रीय संसदीय बोर्ड उम्मीदवार करेगी तय-सीएम धामी

ख़बर शेयर करें

राज्य में 2022 विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही राजनीतिक दल लगातार उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रहे हैं। हालांकि, यूकेडी एक और आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों की दो लिस्ट पहले जारी कर चुके हैं। भाजपा और कांग्रेस में अब भी चर्चा का दौर जारी है। माना जा रहा है कि कांग्रेस पहली सूची फाइनल कर सकती है।

Ad
Ad


वहीं, भाजपा की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी में पर्यवेक्षकों के फीडबैक के बाद प्रदेश संगठन स्तर पर भी नामों पर चर्चा हो चुकी है। अब गेंद केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड के पाले में हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य चुनाव समिति की बैठक होगी और इसके बाद भाजपा का केंद्रीय संसदीय बोर्ड उम्मीदवार तय करेगा।
सीएम धामी ने गत दिवस को बताया कि भाजपा में अभी टिकट देने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही राज्य चुनाव समिति की बैठक होगी और उसके बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड मेरिट, काम और परिस्थितियों के आधार पर सीट पर उम्मीदवार का चयन करेगा।