SSC MTS Havaldar Vacancy 2025: सरकारी Job वालों को बड़ा झटका! हवलदार और एमटीएस भर्ती की सीटें हुईं कम
SSC MTS Havaldar Vacancy 2025: SSC MTS हवलदार भर्ती के तहत पदों की संख्या घटा दी गई है. पहले 8021 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी. लेकिन अब इसे 7984 पद कर दिया गया है. केवल हवलदार के पद घटा गए हैं. हवलदार वैकेंसी 1211 से घटाकर 1138 की दी गई है. यहां देखें डिटेल.
SSC MTS Havaldar Vacancy 2025: एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2025 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. SSC MTS हवलदार भर्ती के तहत पदों की संख्या घटा दी गई है. पहले 8021 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी. लेकिन अब इसे 7984 पद कर दिया गया है. वहीं अब इनमें कुछ पदों की कटौती की गई है. आइए, एसएससी की इस वैकेंसी (SSC Vacancy) के तहत कितने पदों की कटौती की गई है.
SSC MTS Havaldar Vacancy 2025: एमटीएस के पद नहीं घटाए गए हैं
एसएससी एमटीएस की ओर से केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 6810 और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीआईसी एवं सीबीएन) में हवलदार के 1138 पदों पर भर्ती होगी. कुल 7948 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. एमटीएस के पदों पर कटौती नहीं हुई. केवल हवलदार के पद घटा गए हैं. हवलदार वैकेंसी 1211 से घटाकर 1138 की दी गई है.
SSC MTS Havaldar Vacancy 2025: कैटेगरी के हिसाब से वैकेंसी
- जनरल (UR) – 2,859
- पिछड़ा वर्ग (OBC)- 1,468
- EWS- 596
- अनुसूचित जाति (SC)- 665
- अनुसूचित जनजाति (ST)- 472
- भूतपूर्व सैनिक (ESM) – 554
- दिव्यांग व्यक्तियों (PwD) – 197
SSC MTS Havaldar Vacancy Exam: कब होगी परीक्षा?
एसएससी एमटीएस और हवलदार की भर्ती के लिए पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा जनवरी या फरवरी महीने में होगी. इस साल इस भर्ती के तहत कुल 36,17,245 आवेदन किए गए हैं. वहीं पिछले साल 57 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था.
SSC MTS Havaldar Vacancy Last Date: आवेदन करने की लास्ट डेट
इस भर्ती के तहत इस साल जून से जुलाई महीने के बीच आवेदन किए गए थे. 26 जून 2025 और 24 जुलाई को ऑनलाइन आवेदन किया गया था. एमटीएस और हवलदार की इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है. लेकिन ग्रेजुएशन व अन्य डिग्री वाले भी अप्लाई कर सकते हैं.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

