खेल विभाग ने स्टेडियमों के नाम बदले या नहीं? वायरल खबरों पर आया बड़ा बयान

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना का लाभ किसे मिलेगा rekha arya

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के कई खेल परिसरों के नाम बदले थे. जिसके बाद लोगों में भ्रम फैल गया था. सोशल मीडिया और कुछ अखबारों में यह दावा किया गया था कि स्टेडियमों के पुराने नाम हटाकर नए नाम रख दिए गए हैं. इस पर खेल विभाग ने सफाई दी है कि किसी भी स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया है, केवल पूरे खेल परिसरों को पहचान के लिए नया नाम दिया गया है.

Ad

खेल विभाग ने स्टेडियमों के नाम बदले या नहीं

खेल विभाग ने बीते दिनों पहले एक आदेश जारी किया था. जिसमें बताया था कि देहरादून के रायपुर खेल परिसर का नाम अब रजत जयंती खेल परिसर, गौलापार खेल परिसर हल्द्वानी का मानसखंड खेल परिसर, रूद्रपुर खेल परिसर ऊधमसिंह नगर का शिवालिक खेल परिसर और रोशनाबाद खेल परिसर हरिद्वार का योगस्थली खेल परिसर रखा गया था. आदेश के अनुसार इन नए नामकरण का उद्देश्य खेल परिसरों की बेहतर पहचान सुनिश्चित करना है, ताकि प्रतियोगिताओं में भाग लेने आने वाले खिलाड़ियों और दर्शकों को आयोजन स्थल की जानकारी स्पष्ट रूप से मिल सके.

खेल विभाग ने किया स्पष्ट

सरकार के इस आदेश के बाद लोगों को लग रहा था कि सरकार ने स्टेडियम के नामों में बदलाव किया है. अपर निदेशक ने साफ किया कि रजत जयंती खेल परिसर के अंतर्गत आने वाले महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सोसाइटी, मानसखंड खेल परिसर के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हॉकी ग्राउंड, तरणताल, मल्टीपरपज हॉल, शिवालिक खेल परिसर के मनोज सरकार स्टेडियम, वेलोड्रम, योगस्थली खेल परिसर के वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम समेत अन्य सभी अवस्थापनाओं के नामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. ये नाम पहले की तरह ही रहेंगे