खेलों से बच्चों मे शारीरिक एवम मानसिक विकास होता है: बिष्ट

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

रामनगर skt. com

राजकीय पॉलिटेक्निक पीरुमदारा रामनगर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2023 24 का शुभारंभ माननीय विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट ने किया।

इस अवसर पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि खेलकूदों से जहां बच्चों में खेल भावना जागृत होती है वही उनके शारीरिक और मानसिक विकास में भी खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

संस्थान परिसर में सर्वप्रथम माननीय मुख्य अतिथि का स्वागत संस्था के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। उसके उपरांत उपस्थित विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री नरेंद्र चौहान,प्रधान प्रतिनिधी मुकेश रावत एवं अन्य गणमान्य का माल्यार्पण व बैच अलंकृत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने मार्च पास्ट समारोह की सलामी ली, मार्च पास्ट का नेतृत्व विगत वर्ष के चैंपियन छात्र मोहित शर्मा एवं राजीव यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. क्रीड़ा अधिकारी श्री विवेक चंद दीक्षित द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया. प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र सिंह द्वारा बताया गया की 15 करोड़ की लागत से कॉलेज का भवन का निर्माण चल रहा है और 56% कार्य पूर्ण हो चुका है वर्तमान में कॉलेज में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के ट्रेड चल रहे हैं. और 123 बच्चे अध्यनरत है. कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि मुकेश रावत पॉलिटेक्निक कॉलेज पीरुमदारा के राहुल शर्मा, कृष्ण चंद्र पंत,आशीष कुमार, श्रीमती नीलम वर्मा, श्री खेम सिंह सुश्री विनीता टम्टा, मनोज कुमार, मयंक कुमार जोशी, सुरेंद्र सिंह एवं भीम सिंह आदि का उपस्थित रहे।