दुःखद – नियति का खेल या घोर लापरवाही,अंतेष्टि को जा रहे स्कूटी सवार दो लोगों को बस ने कुचला

ख़बर शेयर करें

यह कैसी नियति का खेल है किसी के अंतिम संस्कार को जा रहे स्कूटी सवार दो लोगों को बस ने राम दिया और वह कोई भी काल के ग्रास हो गए. जानकारी के मुताबिक अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे, रामनगर के भरतपुरी निवासी गिरीश चंद्र पांडे उर्फ गौरी पांडे (40) पुत्र दया किशन व विक्रम सिंह नेगी (38) पुत्र जगत सिंह नेगी स्कूटी से अंत्योष्टि में शामिल होने के लिए श्मशान घाट जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही बेकाबू प्राइवेट बस ने रानीखेत हाईवे पर एक प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार दो लोगों को रौंद दिया, दोनों की मौत हो गई

Ad
Ad


जानकारी के मुताबिक रामनगर में नेशनल हाईवे 309 रानीखेत रोड रोडवेज बस स्टेशन के पास बस की चपेट में आने से हुई दो स्कूटी सवार लोगों की दर्दनाक मौत के बाद रानीखेत रोड पर भगदड़ मच गई बताया जा रहा है कि समीप में ही एक कार से टकराकर रुक गई अन्यथा कई लोगों की जा सकती थी जान घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटने के साथ ही पुलिस प्रशासन के यातायात को लेकर बनाए गए सिस्टम पर कई सवाल खड़े करते हुए हंगामा भी किया तो वही घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा पुलिस भी घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।


शुक्रवार की सुबह मोहल्ला भरतपुरी निवासी गिरीश चंद्र पांडे और विक्रम सिंह नेगी दोनों ही स्कूटी से रामनगर स्थित श्मशान घाट में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे इसी बीच रानीखेत रोड रोडवेज बस स्टेशन के सामने लखनपुर की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस की भिड़ंत स्कूटी से हो गई जिसके बाद स्कूटी और स्कूटी में सवार उक्त दोनों लोग बस के नीचे दब गए