अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष शिविर का आयोजित

ख़बर शेयर करें

आज विश्व योग दिवस के अवसर पर ग्राम सभा किशनपुर सकुलिया के ग्राम बकुलिया में पूर्व बीडीसी मेंबर कैलाश चन्द्र गौला के आवास पर मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. साधना अवस्थी के दिशा निर्देश में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान विपिन जोशी के सहयोग एवं मार्गदर्शन में उपस्थित ग्रामीणों को योग प्राणायाम की महत्ता बताते हुए विभिन्न आसन एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया।

Ad
Ad

उक्त कार्यक्रम में डॉ. प्रीता प्रिया द्वारा जटिल रोगों से निजात पाने एवं प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ाने हेतु विभिन्न आसन एवं मुद्राएं सिखाई गई। श्री एस पी सिंह ने दैनिक जीवन में योग साधना की महत्ता बताते हुए कहा कि योग एवं आसन मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस मौके पर टीम के अन्य सदस्यों में डॉ आशीष मठपाल, डॉ. हर्षित बिष्ट एवं डॉ. हितेश जोशी के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्री राजेंद्र सिंह मनराल भी उपस्थित रहे साथ में ग्रामीणों ने आयोजन में शामिल होकर योग और स्वास्थ्य के प्रति अपनी जागरूकता बढ़ाई और बढ़-चढ़कर आयोजन में शामिल हुए।