सोनिया गांधी ने लिखा ये भावनात्मक लेटर, रायबरेली से बताया ‘नेह-नाता पुराना’
सोनिया गांधी ने राज्यसभा की सीट के लिए नामांकन भर दिया है। ऐसे में ये साफ हो गया है कि वो अब रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ेंगी। नामांकन के बाद अब उन्होंने अपनी और कांग्रेस की पारंपरिक सीट रायबरेली के लोगों के लिए एक पत्र लिखा है। सोनिया गांधी ने अपने इस पत्र में रायबरेली के साथ अपने और अपने परिवार के साथ रहे जुड़ाव के बारे में लिखा है।
सोनिया गांधी ने अपने इस पत्र में लिखा है कि, “मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है। वह रायबरेली आकर और आप लोगों से मिलकर पूरा होता है। यह नेह-नाता बहुत पुराना है और अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्य की तरह मिला है।” सोनिया गांधी ने कहा कि रायबरेली के साथ उनके परिवार के रिश्तों की जड़ें बहुत गहरी हैं।
रायबरेली ने चलने की राह दी
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहले लोकसभा चुनावों में आपने मेरे ससुर फिरोज गांधी यहां से जिताकर दिल्ली भेजा। उनके बाद मेरी सास इंदिरा गांधी को आपने अपना बना लिया। उसके बाद से अब तक यह सिलसिला जिन्दगी के उतार-चढ़ाव और मुश्किल भरी राह प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ती गई। इसी दौरान आप लोगों ने मुझे चलने की राह दी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें