कभी दिनभर के कमाते थे ₹3, उधार मांग कर किया गुजारा, तारक मेहता के Nattu Kaka की कहानी रुला देगी

सड़कों पर नाच-गाना करके पैसे मांगना और गुजारा करना आसान नहीं होता। लेकिन नट्टू काका के जीवन में एक दौर ऐसा था जब उन्हें ये सब करके अपना गुजारा करना पड़ा था। जी हां, हम बात कर रहे है तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक(Ghanshyam Nayak) की। कभी कभार तो ऐसा भी होता था कि नाचने के बाद भी पैसा नसीब नहीं होता था। उस वक्त भी वो फिल्मों में काम करते थे लेकिन इतनी कमाई नहीं होती थी कि घर चल सकें। चलिए नट्टू काका (Nattu Kaka) की इस सघर्श भरी जिंदगी के बारे में जान लेते है।
तारक मेहता के नट्टू काका कभी दिनभर के कमाते थे ₹3
तीन उक्टूबर 2021 को नट्टू काका ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन आज भी वो शो तारक मेहता में निभाई गई भूमिका के लिए याद किए जाते है। नट्टू काका ने अपने जीवन में काफी मुश्किलें झेली। ये तब की बात है जब उनकी शादी भी हो चुकी थी।
लिहाजा जिम्मेदारियों का बोझ भी ज्यादा था। काफी बार पड़ोसियों और रिश्तेदारों से उधार मांग कर गुजारा करना पड़ता था। कभी-कभी तो उन्हें दिनभर काम करके भी ₹3 ही मिलते थे। लेकिन उन्होंने इस दौरान अपना हौंसला नहीं छोड़ा। नट्टू काका लगे रहे।
उधारी मांग कर करते थे गुजारा
टाइम लगा लेकिन नट्टू काका की किस्मत भी चमकी। 90 के दशक में उन्हें अच्छे किरदार मिलने शुरू हो गए थे। लेकिन उन्हें असली शोहरत मिली तारक मेहता के शो से। इस शो ने कई कलाकारों की जिंदगी बनाई है। जिसमें नट्टू काका भी शामिल है। घनश्याम नायक ने शो में नटवरलाल प्रभाशंकर उधाईवाला उर्फ़ नट्टू काका का किरदार निभाया था।
मशहूर हुए नट्टू काका
नट्टू काका के नाम से ही वो देशभर में मशहूर हो गए। मजे की बात तो ये है कि घनश्यान ने ये खुद ही अपना नाम सजेस्ट किया था। कहा जाता है कि इस शो के लिए उन्होंने कई फिल्म्स और टीवी शोज के ऑफर्स ठुकरा दिए थे। उधाईवाला उनका पुश्तैनी गांव था। 63 साल की उम्र में नट्टू काका घर-घर फेमस हो गए।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें