जिले में इतनी सड़के हुई बन्द, लोग असमंजस में

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी/ यहां पर विगत दिवस पूर्व वीर भट्टी के पास भूस्खलन होने की खबर सामने आई थी जिसके बाद से अभी तक ज्योलीकोट भवाली राजमार्ग नहीं खोला जा सका है। इसके अलावा 4 दिनों से कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे भी बंद है इसके अलावा 5 ग्रामीण मार्ग भी बंद चल रहे हैं। जिनको खोलने के लिए सरकारी मशीनरी लगी हुई है।

Ad
Ad

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक नैनीताल जिले में ज्योलिकोट भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग, रामनगर बेतालघाट मोटर मार्ग, बोहरा गांव -देवीधुरा मोटर मार्ग, भोर्सा- पिनरो मोटर मार्ग, बानना मोटर मार्ग पूरी तरह से बंद पड़े हैं जिनको जेसीबी के जरिए खोलने की कोशिश की जा रही है। इन मार्गों के बंद होने से यहां आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या कई किलोमीटर दूर दूसरे रास्तों से सफर करना पड़ रहा है। इसलिए अगर आप इस समय पर्वतीय क्षेत्रों में सफर कर रहे तो कृपया सतर्क रहें