इतने दिन बंद रहेगा हैड़ाखान-खनस्यू मार्ग, इस वजह से लिया गया फैसला

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिले का हैड़ाखान-खनस्यू मार्ग दो दिन बंद रहेगा। ये फैसला मार्ग पर भूस्खलन और धंसाव वाली जगह पर 22 और 23 जुलाई को मरम्मत का काम करने के चलते लिया गया है।

दो दिन बंद रहेगा हैड़ाखान-खनस्यू मार्ग
लोनिवि भूस्खलन और धंसाव वाली जगह पर दो दिन हैड़ाखान-खनस्यू मार्ग पर मरम्मत का काम करेगा। जिसके चलते दो दिन 22 और 23 जुलाई को मार्ग बंद रहेगा। इस दौरान मार्ग पर पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। जबकि मरम्मत वाले स्थान से दोनों ओर को लोग पैदल आवाजाही कर सकेंगे।

भूस्खलन वाले स्थान पर होना है मरम्मत का कार्य
मिली जानकारी के मुताबिक हैड़ाखान साननी बैंड-सिमिलया बैंड मोटर मार्ग पर बारिश और भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। भूस्खलन वाले स्थान पर 280 मीटर लंबाई में सड़क पर मरम्मत का कार्य करवाना है। ताकि मार्ग पर धंसाव की समस्या कम हो सके।

बुधवार को दो घंटे मलबा आने से बंद रही सड़क
हैड़ाखान-खनस्यू मार्ग पर बारिश होते ही बार -बार मलबा आ जाता है। बुधवार को भी यहां पर मलबा आने और सड़क धंसने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुधवार दोपहर को सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।