जनता संग सलमानी का प्रदर्शन ,जल निगम और नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी


हलद्वानी skt. com
इंदिरा नगर बनभूलपुरा हल्द्वानी के सैकड़ो लोगों ने और सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में जल निगम.नगर निगम स्वास्थ्य विभाग से गुस्सा आए लोगों ने इंदिरा नगर दुर्गा मंदिर क्षेत्र के लोगों ने सड़क पर खड़े होकर जल संस्थान जल निगम नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने कहा की जल निगम ने सड़क तो खोद दी । लोगों के पानी के कनेक्शन तोड़ दिए खोदी गई सड़क का मालवा नालियों में भर दिया नगर निगम ने जल निगम ने नालियों की सफाई नहीं की हल्की सी वर्षा होने पर नालियों का सड़क का गंदा पानी घरों में प्रवेश कर रहा है बार-बार शिकायत करने के बाद भी नगर निगम जल संस्थान जल निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा टूटी सड़क के कारण स्कूली बसें नहीं आ पा रही हैं।
उपचार के लिए जाने वाले लोग घरों में कैद हो गए हैं टूटे पाइप के कारण घरों में गंदा पानी प्रवेश कर रहा है मीना से पीने के पानी का संकट बना है पाल नगर निगम स्वास्थ्य विभाग जल संस्थान कोई ठोस कार्य नहीं कर रहे हैं शकील सलमानी ने कहा कि जल्द ही पीने के पानी की समस्या टूटी सड़क की समस्या नालियों की सफाई न की गई तो वह संबंधित विभागों में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें