यहाँ मलबा आने से ये हाईवे बंद, यातायात हुआ बाधित
भारी बारिश प्रदेश के लिए आफत बन गई है। भारी बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है। प्रदेश में चारधाम यात्रा चल रही है। बारिश के कारण यात्रियों के लिए भी कई चुनौतियां सामने आ रही हैं। इसी बीच बद्रीनाथ हाईवे पर मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है।
बद्रीनाथ हाईवे पर छिनका के पास आया मलबा
बद्रीनाथ हाईवे पर छिनका के पास मलबा आने से मार्ग फिर से बाधित हो गया है। इस मार्ग पर फिलहाल यातायात को रोक दिया गया है। बता दें कि बीती रात हुई बारिश के बाद जिले की कई सड़कें बंद है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास बार-बार मलबा आने के कारण रास्ता बंद हो रहा है।
सड़क दोनों ओर लगी वाहनों की कतारें
मलबा आने के कारण यातायात बंद है। जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। रास्ते से मलबा हटाने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है। सड़क के दोनों ओर से जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। सड़क को जल्द ही सुचारू करने की कोशिश की जा रही है।
चारधाम यात्रियों को रोका गया
मार्ग पर मलबा आने से चारधाम जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया है। सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। यात्रा मार्ग को जैसे ही सुचारू कर लिया जाएगा तो उसके बाद चारधाम यात्रियों के वाहनों के साथ ही अन्य वाहनों को आगे जाने की अनुमति दी जाएगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें