हल्द्वानी में महिला डॉक्टर को जालसाज दंपति ने लगाया लाखों का चूना

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। जालसाज दंपति ने शहर की महिला चिकित्सक को एक कंपनी में पार्टनर बनाने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Ad
Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी विहार मल्ली बमोरी निवासी डा. मधु किरन ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि वह स्वेतकेतु हेल्थ एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड संस्था चलाती हैं। पीड़िता ने बताया कि मई 2022 में पति डा. सुरेश बाबू के परिचित अंकुश श्रीवास्तव और प्रियंका श्रीवास्तव से उनकी मुलाकात हुई। दोनों ने खुद को कई कंपनियों का मालिक बताया। साथ ही बताया कि आगरा में उनकी एक कंपनी है और अगर वह कंपनी के शेयर खरीदें तो कंपनी के पार्टनर भी बन सकते हैं। पीड़ित जालसाज दंपति की बातों में आ गई और 25 लाख रुपये आरोपियों के खाते में डाल दिए। कुछ समय बाद आरोपियों ने मशीनरी खरीदने की बात कहकर दो किस्तों में पांच लाख रुपये और मांगे तो वह भी उनके खाते में डाल दिए गए। जब एग्रीमेंट कराने का समय आया तो जालसाज दंपति टालमटोल करते रहे। शक होने पर उन्होंने अपने स्तर से छानबीन की तो पता चला कि आरोपी अंकुश पहले से धोखाधड़ी के कई मामलों में आरोपी है। पीड़ित का कहना है कि मामले की शिकायत एसएसपी से की गई। एसएसपी पंकज भट्ट के आदेश के बाद पुलिस ने जालसाज दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।