चारधाम मंदिर के देवताओँ की अनुकंपा से श्रीमद भागवत कथा दूसरे दिन में प्रवेश
हलद्वानी एसकेटी डॉट कॉम
हल्द्वानी के लामाचौड स्थित श्री चार धाम मंदिर के देवी देवताओं की अनुकंपा से यहां भागवत कथा दूसरे दिन प्रातः नित्य पूजन के साथ शुरू हुई। कथा आचार्य कपिल देव की अगुवाई में दूसरे दिन यजमान गण के साथ प्रातः कालीन पूजा शुरू हुई।
इससे पहले विगत दिवस चार धाम मंदिर से कथा स्थल हाट बाजार लामाचौड एसबीआई के सामने खुले प्रांगण में विशाल भागवत मंडप तक पहुंची। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में आचार्य कपिल देव की अगुवाई में यह यात्रा पंडित गणेश जोशी के सानिध्य में संपन्न हुई।
इससे पहले दिन की कथा मैं बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने को पहुंचे। इससे पहले कलश यात्रा पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया निमोनिक स्कूल के बच्चों द्वारा श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के प्रसाद वितरण किया गया ।
इस मौके पर आसपास के सभी गांव के लोगों द्वारा सहयोग किया गया मुख्य रूप से सैकड़ों लोगों के साथ आयोजन करने वाली टीम के सदस्य जिनमें मुख्य रुप से कैलाश भगत चंदन टनवाल रवि कुरिया, जमन सिंह भास्कर पडलिया कमल पडलियां, हेमंत भट्ट मुकेश पडलियां नवीन पडलिया करन टनवाल पूरन सिंह तंवर टीकम टनवाल कमलकांत पडलिया, बीडीसी सदस्य गौरव मेहरा ,सनी निगलटिया, नीरज तिवारी भुवन आर्य हरीश पांडे समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें