ankitabhandari अंकिता को बरसी पर नर्सिंग होम के नाम से सरकार दी..

ख़बर शेयर करें

#ankita bhandari अंकिता को बरसी पर नर्सिंग होम के नाम से सरकार दी..

Ad
Ad

देहरादून haldwani skt dot com

अंकिता भंडारी की 18 सितंबर, 2022 को हत्या कर दी गई थी। 24 सितंबर, 2022 को पुलिस ने उसका शव चीला नहर से बरामद किया था। जिसके बाद से प्रदेश भर में अंकिता को न्याय दिलाने के लिए मांग उठनी लगी।

1 साल तक इस मामले में किसी भी आरोपी के खिलाफ अभी कोई सजा कोर्ट ने नहीं सुनाई है और सीबीआई जांच की मांग भी ठंडा बस्ती में है इसके बावजूद राज्य के कई जागरूक लोग अंकित के लिए न्याय मांगने के लिए लगे हुए हैं सरकार ने इस और अपना ध्यान खींचते हुए अंकित भंडारी के नाम पर श्रीकोट डॉग में स्थित राज की नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकित भंडारी नर्सिंग कॉलेज रख दिया है मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की है


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के नाम पर डोभ(श्रीकोट) स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज का नाम रखने की घोषणा की है। रविवार को अंकिता हत्याकांड को एक साल हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़ी है। प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध है।


पौड़ी जिले के गंगा भोगपुर के वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर काम करने वाली अंकिता भंडारी की 18 सितंबर, 2022 को हत्या कर दी गई थी। 24 सितंबर, 2022 को पुलिस ने उसका शव चीला नहर से बरामद किया था। इस हत्याकांड की जांच एसआईटी ने की और करीब 500 पेज की चार्जशीट अदालत में पेश की।