साक्षी को मारने के लिए उत्तराखंड से खरीदा था साहिल ने चाकू, पुलिस ने किया बरामद, जांच जारी

ख़बर शेयर करें


साक्षी हत्याकांड में इस्तेमाल चाकू को दिल्ली पुलिस ने रिठाला से बरामद कर लिया है। इसी चाकू से साहिल ने साक्षी के शरीर पर 21 बार वार किए थे। वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने आरोपी साहिल की पुलिस हिरासत दो दिन के लिए बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार साहिल लगातार अपने बयान बदल रहा है।

Ad
Ad


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्याकांड की जांच के लिए हत्या में इस्तेमाल चाकू दिल्ली के बाहर से खरीदा गया था। आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि वह हत्याकांड के लिए हरिद्वार से चाकू खरीदकर लाया था।

चाकू के हमले से साक्षी के ज्यादातर अंग हुए फेल
साक्षी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने पुलिस को बताया है कि साक्षी के ज्यादातर अंग फेल हो गए थे। अंग फेल होने व खून के ज्यादा बहने से साक्षी की मौत हो गई। चाकू से वारों से खून का रिसाव भी बहुत ज्यादा हो गया था।

पूछताछ में साहिल बदल रहा बयान
शातिर अपराधी की तरह साहिल बार-बार अपने बयान बदल रहा है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि साहिल साक्षी से इंस्टाग्राम पर बातचीत करता था। चूंकि साक्षी के पास फिलहाल अपना स्मार्ट फोन नहीं था, इसलिए वह अपनी सहेली नीतू के मोबाइल पर उसके इंस्टा अकाउंट से साहिल से बात कर रही थी।

साहिल पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह स्थानीय लड़कों के साथ मिलकर कई लोगों से मारपीट कर चुका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ कर आपराधिक मामलों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। अभी तक मारपीट के मामले ही सामने आए हैं।