Shivratri : हरिद्वार में महाशिवरात्रि पर मंदिरों में लगी लंबी कतारें, 72 साल बाद बन रहा तीन योगों का संयोग

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



पूरे देश में आज महाशिवरात्रि की धूम है। धर्म नगरी हरिद्वार में हर की पैड़ी पर कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी है। भोलेनाथ के भक्तों ने गंगा स्नान किया और महाशिवरात्रि के लिए गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। हर हर महादेव के जयकारे हरिद्वार नगरी में चारों तरफ गूंज रही है।


महाशिवरात्रि पर हरिद्वार में जहां एक ओर कांवड़िए गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं तो वहीं हरिद्वार के पौराणिक मंदिरों में भी लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है। भगवान शिव की ससुराल दक्षिणेश्वर महादेव मंदिर, दरिद्र भजन महादेव मंदिर और बिलकेश्वर महादेव मंदिर जहां पर माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए 3000 वर्षों तक कठोर तप किया था।

haridwar
72 साल बाद बन रहा ये संयोग
बता दें कि इस बार महाशिवरात्रि पर 72 साल बाद इस बार तीन योगों का संयोग है। महाशिवरात्रि के दिन ही प्रदोष व्रत भी है। पंडितों के अनुसार महाशिवरात्रि के व्रतियों पर शिव कृपा बरसेगी। फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी आज महाशिवरात्रि मनाई जा रही है।

महाशिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग, चतुर्ग्रही योग और शिव योग बन रहा है। पंडित कृष्ण कुमार शास्त्री ने बताया कि महाशिवरात्रि पर इन तीन योगों का एक ही दिन पर बनना अद्भुत संयोग है। इस साल महाशिवरात्रि काफी शुभ फल देने वाली मानी जा रही है