हरक सिंह रावत को ईडी का समन, कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

ख़बर शेयर करें



कांग्रेस नेता एवं उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।

Ad
Ad


सूत्रों ने बताया कि रावत से 29 फरवरी और उनकी पुत्रवधू अनुकृति से सात मार्च को यहां संघीय एजेंसी के समक्ष बयान दर्ज कराने को कहा गया है। वहीं दूसरी और इसी को लेकर कांग्रेस के प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि सरकार हरक सिंह रावत पर बदले की भावना से कार्यवाही कर रही है।

तत्कालीन मुख्यमंत्री पर भी हो कार्यवाही
मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि अगर हरक सिंह रावत इतनी ही बेईमान थे तो इन्होंने अपनी सरकार में मंत्री क्यों बनाया और उन्हें पार्टी में क्यों लाए थे। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि अगर हरक सिंह रावत पर कार्यवाही हो रही है तो तत्कालीन मुख्यमंत्री पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।