#Congress राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सूना रहा शहीद स्थल, कांग्रेस ने लगाए अनदेखी के आरोप

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड 23 साल का हो गया है। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। लेकिन मसूरी में शहीद स्थल सूना पड़ा रहा।

Ad
Ad

.
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सूना रहा शहीद स्थल
मसूरी के शहीद स्थल पर छह लोगों ने अपनी शहादत थी। लेकिन राज्य स्थापना दिवस के मौके पर शहीद स्थल विरान दिखा। पूर्व में स्थानीय प्रशासन नगर पालिका द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं।

24 वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर वीरान था शहीद स्थल
लेकिन 24 वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर ना तो मसूरी के क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने श्रद्धांजलि अर्पित की न ही उनका कोई प्रतिनिधि वहां दिखाई दिया। यहां तक की स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका तक का कोई सभासद श्रद्धांजलि अर्पित करने नहीं आया।

कांग्रेस ने लगाए अनदेखी के आरोप
कांग्रेस नेता अमित गुप्ता ने सरकार और स्थानीय प्रसाशन पर शहीदस्थल की अनदेखी के आरोप लगाए हैं। अमित गुप्ता का कहना है कि आज सरकार ने शहीदों की शहादत को भुला दिया है। यहां तक की स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का भी मसूरी से मोह भंग हो गया है।