प्रदेश के कई जनपदों में आज भी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश के कई जनपदों में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 27 अगस्त के बाद ही लोगों को बारिश से कुछ राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने आठ जिलों के लिए भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावनाएं जताई है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज कई जनपदों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। जिस वजह से जनजीवन प्रभावित रहेगा। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जनपद के कुछ स्थानों में भारी से अत्यंत भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को भी इन जनपदों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं।
27 अगस्त के बाद मिलेगी बारिश से राहत
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अरब सागर से नमी खींचने वाली ट्रफ लाइन अभी हमारे नजदीक है। इसके कारण लगातार बारिश हो रही है। अगले चार दिनों में लाइन दूसरी ओर जाने की संभावना है। 27 अगस्त के बाद मानसून से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें