ऋषिकेश में शराब ठेके के पास सनसनीखेज वारदात: दोस्त ने ही चाकू मारकर ली युवक की जान, क्षेत्र में हड़कंप

Ad
ख़बर शेयर करें

पूर्व विधायक रावत ने कहा कि शराब की दुकान ही अपराध की जड़



ऋषिकेश एसकेटी. कॉम

राखण्ड के ऋषिकेश से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां मुनिकीरेती के ढालवाला क्षेत्र में शनिवार देर रात शराब के ठेके के बाहर हुई कहासुनी एक नृशंस हत्याकांड में तब्दील हो गई।

बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के बाद एक युवक की उसी के दोस्त ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
शराब के ठेके पर पहुंचा था अजेंद्र, दोस्त के साथ पी थी शराब
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार, मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के दोगी पट्टी के ग्राम सभा मठियाली के अजेंद्र कंडारी एवं वर्तमान में ऋषिकेश के शीशम झाड़ी निवासी 28 वर्षीय अजेंद्र कंडारी पुत्र रामचंद कंडारी बीते शनिवार देर रात अपने दोस्त अक्षय ठाकुर के साथ खारा स्रोत क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर गया था। दोनों ने साथ में शराब पी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया।‌ झगड़ा बढ़ने पर अक्षय ने पास ही खड़ी ठेली से चाकू उठाया और अजेंद्र की छाती पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

लहूलुहान हालत में अजेंद्र जमीन पर गिर पड़ा।स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे नज़दीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।

लेकिन एम्स में डॉक्टरों ने जांच के बाद अजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही अजेंद्र के परिजन गुस्से में एम्स पहुंचे और अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया। उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया और शव सौंपने की मांग पर अड़ गए। बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों के समझाने पर शव को मोर्चरी में रखवाया गया।

वहीं युवक की मौत पर स्वजनों व स्थानीय लोगों ने रविवार दोपहर बाद मुनिकीरेती-तपोवन मार्ग में मृतक के शव को रखकर लोनिवि तिराहे पर जाम कर दिया। ऋषिकेश से लोनिवि तिराहे तक भीषण जाम लगा रहा। पीड़ित परिवार को मनाने एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल पहुंचे।
घटना की जानकारी मिलते ही नरेंद्रनगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत मौके पर पहुंचे और शराब ठेके के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि “खारा स्रोत स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान आपराधिक घटनाओं की जड़ बन चुकी है।” रावत ने बताया कि इस ठेके के पास पिछले कुछ वर्षों में चार से अधिक गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद प्रशासन मौन है। उन्होंने ठेके को तत्काल बंद करने की मांग करते हुए कहा कि “अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।”