वरिष्ठ पीसीएस ऋचा सिंह ने यहाँ लिया चार्ज प्रशिक्षित युवाओं के लिए ऐसे प्रयास का दिया आश्वासन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

Ad
Ad

अपनी निर्विवाद छवि के चलते सिटी मजिस्ट्रेट और जिला विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव पद पर ईमानदारी से काम करने तथा बनभूलपुरा मामले में प्रशासनिक कार्य के अलावा पीड़ितों को राशन आदि उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वरिष्ठ पीसीएस रिचा सिंह ने विगत दिवस सिटी मजिस्ट्रेट के पद को छोड़कर अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय का पदभार आज ग्रहण किया

पीसीएस अधिकारी ऋचा सिंह को कल जहां सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में विदाई दी गई तथा उनके कार्यों की शरण की गई वहीं निदेशालय सेवायोजन में सहायक शिक्षक के पद पर पदभार ग्रहण करने पर मौजूद अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया

30 जनवरी को उनका स्थानांतरण अपर निदेशक प्रशिक्षण आईटीआई हल्द्वानी को हो गया था। लेकिन हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुए दंगे के बाद से लगातार वह क्षेत्र में स्थिति को सामान्य करने में लगी हुई थी। जिसके बाद उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के पद से कल मुक्त कर दिया गया था। ऋचा सिंह ने अपने निदेशक प्रशिक्षण का पदभार ग्रहण कर लिया है।


इस दौरान वह मौजूद अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और उनको अपना पूरा सहयोग करने का भरोसा भी दिलाया, पदभार ग्रहण करने के बाद अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह ने बताया हल्द्वानी आईटीआई में विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण कर रहे छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ ही उनको कंपनियों में प्रशिक्षण और रोजगार किस तरह से मिल सके इस तरह के प्रयास उनके द्वारा किए जाएंगे।
साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षुओं को भी सरकारी योजनाओं के मुख्य धारा से जोड़ने पर फोकस किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले का भी आयोजन आईटीआई के छात्रों के लिए किया जाएगा। ताकि कंपनियां यहां के योग्य छात्रों को अपने यहां चयन करके रोजगार दे सकें। हम आपको बता दे वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी ऋचा सिंह किसी भी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पूरा करने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में उन्होंने आज अपर निदेशक प्रशिक्षण का पद भारत ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताएं बताई है।