वरिष्ठ बीजेपी नेता भुवन चंद्र हर्बोला का निधन, सीएम धामी ने किया शोक व्यक्त
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष रहे भुवन चंद्र हर्बोला का निधन हो गया है। उनके निधन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है।
वरिष्ठ बीजेपी नेता भुवन चंद्र हर्बोला का निधन
भाजपा नैनीताल के जिलाध्यक्ष रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता भुवन चंद्र हर्बोला का सोमवार सुबह निधन हो गया है। उनके निधन पर सीएम धामी ने दुख जताया है। बता दें कि भुवन चंद्र हर्बोला नैनीताल में ही अपने बड़े बेटे के साथ मॉल रोड स्थित आवास में रह रहे थे।
रानीबाग में किया जाएगा अंतिम संस्कार
मिली जानकारी के मुताबिक भुवन चंद्र हर्बोला का अंतिम संस्कार रानीबाग में किया जाएगा। दोपहर में उनकी अंतिम यात्रा मॉल रोड नैनीताल निवास से चित्रशीलाघाट रानीबाग को जाएगी। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह 82 वर्षीय भुवन चंद्र हर्बोला अचेत अवस्था में मिले। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी मौत चार घंटे पहले ही हो चुकी थी।
आपातकाल के दौरान रह चुके हैं RSS के स्वयं सेवक
बता दें कि वरिष्ठ भाजपा नेता और पू्र्व जिलाध्यक्ष रहे भुवन चंद्र हर्बोला आपातकाल के दौरान आरएसएस के स्वयं सेवक थे। वो सरकार के विरोध और लोकतंत्र के समर्थन में सक्रिय रहे थे। इसके साथ ही वो इस दौरान एक हफ्ते के लिए जेल में भी रहे थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें