सेल्फी की लगी ऐसी लत कि महिला को गवानी पड़ी जान
रुद्रप्रयाग एसकेटी डॉट कॉम
देवप्रयाग थाना क्षेत्र में सेल्फी लेने के दौरान एक महिला की पहाड़ी से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। भारी बारिश के बीच पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर महिला के शव को खाई से बाहर निकाला।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स में पहुंचाया गया है। देवप्रयाग थाना पुलिस के मुताबिक महिला का नाम प्रियंका है और वह अपने पति राहुल सैनी के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा पर गई थी।वापसी में पति पत्नी अपने घर मुरादाबाद वापस जा रहे थे।
देवप्रयाग थाना क्षेत्र अंतर्गत सौड़पानी के पास कार रोककर पति सिगरेट पीने के लिए सड़क पर उतर गया। इस दौरान पत्नी खाई की ओर खड़े होकर सेल्फी लेने लगी।
अचानक पैर फिसला और महिला पहाड़ी से खाई में जा गिरी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पूरी रात भारी बारिश के बीच खाई में उतारकर एसडीआरएफ ने महिला को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया।
सुबह एसडीआरएफ की टीम ने महिला का शव खाई से बरामद कर लिया। कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाल कर सड़क तक लाया गया। जिसके बाद एंबुलेंस से शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया। देवप्रयाग थाना प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा और एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुरादाबाद से परिजन भी ऋषिकेश पहुंच चुके हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें