Video-पत्नी को प्रेमी के साथ देख भड़का पति, गाड़ी रोकने के लिए बोनट पर लेट गया शख्स, देखिए Viral Video

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
/moradabad man-lying-in car-bonnet video viral

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आ रहा है। जहां पर एक शख्स अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ देखकर भड़क गया। जब पति ने पत्नी के प्रेमी को पकड़ने की कोशिश की तो वो कार में भागने लगा। जिसके बाद पति कार की बोनट पर ही लटक गया। पत्नी का प्रेमी ये देखकर रुका नहीं और कार को तेज स्पिड पर दौड़ाने लगा।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल(Viral Video) हो रहा है। यहां पर एक शख्स को कार की बोनट पर लटका देख सभी लोग हैरान रह गए। आस-पास के लोगों ने बोनट पर लटके युवक को देखकर कार सवार युवक को रोकने का भी इशारा किया। लेकिन वो रुका नहीं और तेजी से कार चलाता रहा।

घटना की Viral Video

कार तब रुकी जब एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से कार के सामने आपना ऑटो लगाया। तब जाकर कार चला रहे युवक ने कार रोकी। कार रुकते ही पीड़ित पति और पत्नी के आशिक में बहस शुरू हो गई। इस दौरान लोगों ने बीच बचाव किया। जिसके बाद दोनों वहां से चले गए। हालांकि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक और कार को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही हैं।

पत्नी को प्रेमी के साथ देख भड़का पति

दरअसल ये घटना मुरादाबाद के कटघट थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा हाईवे की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक बिलारी थान इलाके के रहने वाले शख्स ने वहीं रहने वाली युवती से शादी की थी। दोनों के बीच विवाद होने के कारण वो अगल रह रहे हैं। ऐसे में बुधवार की शाम पति ने पत्नी को किसी दूसरे युवक के साथ देखा।

जिसको देखकर वो भड़क गया और युवक को पकड़ने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान युवक कार लेकर भागने लगा। युवक को भागता देख कार रुकवाने के लिए पति कार की बोनट पर लेट गया। हालांकि युवक ने कार नहीं रोकी और उसे स्पीड पर चलाता रहा। करीब 500 मीटर तक पीड़ित कार की बोनट पर लेट रहा। अच्छी बात ये है कि इस दौरान कोई दुर्घटना नहीं हुई